घर से लापता हुए छात्र का शव नहर में मिला

Kurukshetra News
मौके पर मौजूद पुलिस व मृतक छात्र के परिजन।

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। गत सोमवार से लापता गांव खानपुर रोडान निवासी 16 वर्षीय (Kurukshetra News) छात्र विनय का शव वीरवार को भाखड़ा नहर में करनाल जिले के जटपुरा से बरामद हुआ। गोताखोर प्रगट सिंह व उनकी टीम ने मृतक विनय के शव को नहर से बाहर निकाला। गोताखोरों ने शव को आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:– Summer Vacation: नौनिहालों के लिए खुशखबरी: इस तारीख से बंद हो रहे यूपी के सभी स्कूल!

बता दें कि गत सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम  (Kurukshetra News) आने के बाद ही छात्र घर से लापता हो गया था। छात्र के परीक्षा में कम नंबर आए थे। छात्र की चप्पलें व बाइक मंगलवार सुबह भाखड़ा नहर ज्योतिसर के किनारे बरामद हुई थी। तीन दिनों से गोताखोरों की टीम ने नहर में सर्च अभियान चलाया हुआ था। वीरवार दोपहर को छात्र का शव करनाल जिला में जटपुरा के समीप नहर से बरामद हुआ। छात्र का शव देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छात्र के लापता होने के बाद से ही पिछले तीन दिनों से छात्र के परिजन नहर किनारे टकटकी लगाए बैठे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here