Jaipur: डेरा श्रद्धालुओं की पूज्य गुरु जी से की प्रार्थना लाई रंग, बच्चा सकुशल निकला बाहर

Borewell-Jaipur
Jaipur डेरा श्रद्धालुओं की पूज्य गुरु जी से की प्रार्थना लाई रंग, बच्चा सकुशल निकला बाहर

Jaipur, गुरजंट सिंह। राजस्थान के जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपुरा कलां गांव (Bhojpura Kalan Village) में शनिवार सुबह 7 बजे एक 9 वर्षीय बच्चा 200 फीट गहरे बोरवेल (Borewell Jaipur) में खेलते-खेलते फिसल गया। 6 घंटे के रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वह बोरवेल के अंदर 7 घंटे रहा।

मामा के यहां गर्मियों की छुट्टियां काटने आया हुआ था | Borewell Jaipur

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय बच्चा अपने मामा के यहां भोजपुरा कलां में गर्मियों की छुट्टियां काटने आया हुआ था। शनिवार सुबह बच्चों के साथ वह मामा के खेत में चला गया , जहां पर बोरवेल बना हुआ है। बोरवैल पर पत्थर रखा हुआ था। बच्चे ने खेल-खेनल में पत्थर हटा दिया, इस दौरान खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया और वह 200 फीट गहरे बोरवैल में गिर गया। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों की दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Borewell Jaipur

जैसे ही बच्चे के सुरक्षित बाहर आने की सूचना मिलते ही वहां पर मौजूद लोगों और परिजनों के चेहरे पर खुशी आ गई। इससे पहले एसडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले बच्चे को आक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया। रेस्क्यू टीम बच्चे को बचाने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही है। बच्चे के सकुशल बाहर निकलने के लिए डेरा सच्चा सौदा के कई राज्यों के अनुयायी पूज्य गुरू जी से अरदास करके दुआएं की।

डेरा श्रद्धालुओं ने मासूम के लिए पूज्य गुरु जी से की अरदास

जैसे ही मासूम के बोरवेल में गिरने का समाचार मिला, डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायियों ने दुआ के लिए अपने हाथ उठा लिए। महाराष्ष्ट, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नेपाल, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब समेत विदेश की साध-संगत साध-संगत ने मासूम बच्चे की सलामती के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से दुआ प्रार्थना की और 6 घंटे के रेस्क्यू आॅप्रेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 


 

महाराष्ष्टÑ, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नेपाल, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब की संगत गुरु जी से अरदास करती हुई।

आपके पास हैं 2000 रुपये के नोट? घबराएं नहीं, जानिए अब क्या करना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here