सुनाम में फिर हुई दो दुकानों में चोरी

Sunam News
अलमारी का टूटा लॉकर, चोरी की जानकारी देते हुए दुकानदार।

दुकान से डीवीआर, एलसीडी, सिलेंडर व अन्य सामान चोरी

  • चोरी की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में डर का माहौल

सुनाम उधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) गत रात्रि स्थानीय शहर के कॉलेज रोड पर स्थित एल्यूमिनियम की दो दुकानों से चोरों द्वारा चोरी (Theft) करने का मामला सामने आया है। शहर में चोरों ने कोहराम मचा रखा है। पिछले कुछ दिनों में चोरों ने शहर की कई दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसे लेकर स्थानीय ब्रह्मसिरा मंदिर के निकट मार्केट के दुकानदारों द्वारा धरना लगाकर पुलिस प्रशासन से मांग की गई थी कि प्रतिदिन हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। चोर बिना किसी डर बेखौफ होकर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Weather Update:- आय-हाय गर्मी, जानें चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत

दो दिनों पहले भी शहर की इंदिरा बस्ती के हंजरा मार्ग पर चोरों ने एक मकान में चोरी की थी और अब रात में फिर से दो दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रात में हुई चोरी (Theft) के संबंध में गुरजंट सिंह ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से रुपये, एलसीडी, डीवीआर, सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। दुकानदार ने बताया कि उसका 70 हजार से अधिक का नुकसान हो गया है। चोर उसके गल्ले से रुपए और उसके खातों की कापियां भी साथ ले गए।

मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने कहा कि शहर में लगातार चोरियां हो रही है। इससे शहर के दुकानदारों सहित शहरवासियों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें दिन में भी डर लगने लगा है, जिसके चलते उन्होंने अपना सामान दुकानों के बाहर रखना बंद कर दिया है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि आए दिन हो रही चोरियों को रोका जा सके।

इसी तरह एक अन्य दुकानदार महेश सिंगला ने बताया कि वह सुबह आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ था, उसकी दुकान से चोरों ने चोरी (Theft) की है। उसने कहा कि उसकी दुकान में कुछ पैसे थे जिसे चोर चुराकर ले गए और चोर पिछले गेट से फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here