Rain video: इस शहर में हुई जमकर बारिश, देखें वीडियो

Rain-video
इस शहर में हुई जमकर बारिश, देखें वीडियो

नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर व हिमाचल को छोड़कर संपूर्ण उत्तर भारत (Rain video) इन दिनों लू के थपेड़ों की चपेट में है। हरियाणा ,पंजाब, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश पर मध्य भारत में पारा 40 से पार ही ठहरा हुआ है। बढ़ते अधिकतम तापमान की वजह से लू के सितम से आमजन ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी परेशान है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के बेंगलुरु में आज जमकर बारिश हुई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो ख्ूाब वायरल हो रहा है। दरअसल, आज बेंगलुरु में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।

आय-हाय गर्मी, जानें चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत

प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनीसीआर, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार से धूल भरी आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक दानिश ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिसंख्य इलाके भीषण गर्मी की चपेट में आ हैं। कई इलाकों में तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जबकि कुछ इलाकों में लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं मगर अगले दो दिनो में मौसम में आमूलचूल बदलाव देखने को मिल सकता है।

उन्होने बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में कम दवाब का क्षेत्र विकसित होने से पश्चिमी विक्षोभ के हालात बन रहे हैं जिसके चलते 23 तारीख से कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं। इस अवधि में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। मौसम में बदलाव का असर कम से कम अगले 48 घंटो तक बरकरार रहने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में फौरी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस बीच चिकित्सकों ने सलाह दी है कि गर्मी के मद्देनजर लोगबाग सतर्कता बरतें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने के बाद ही बाहर निकले। गर्मी के प्रकोप से बचने के लिये हल्के सूती वस्त्र धारण करें और धूप का चश्मा लगायें। इसके अलावा आम का पना और लस्सी छाछ वगैरह पेय पदार्थो का उपयोग करें। डिहाइड्रेशन की स्थिति में ओआरएस का इस्तेमाल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here