बहुत ही दर्दनाक हादसा : गुयाना में सोते-सोते आग में जली 20 छात्राएं, बढ़ सकता है आंकड़ा

आग लगने से 20 छात्राओं की मौत

जॉर्ज टाउन (George Town)। एक स्कूल के Girls hostel में रविवार देर रात आग लगने से 20 छात्राओं की मौत होने का सामाचार सामने आया है। घटना का विडियो जारी होने से घटना का पता चल पाया है। मौत का ये आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने का भी समाचार है। आग लगने के कारणों का पता नहीें चल पाया है। घटना साउथ अमेरिकी देश गुयाना की है।

यह भी पढ़ें:– अभी और जलाएगी भीषण गर्मी की आग, राहत के नहीं कोई आसार

एएफपी के अनुसार महिदा सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल में रविवार (George Town) देर रात आग लग गई, जिसमें कई छात्राएं जिंदा जल गई। हादसे के वक्त छात्राएं सो रही थीं। घटना के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया है कि कई छात्राएं अब भी अंदर फंसी हुई हैं। सोशल मीडिया पर हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और एम्बुलेंस आग बुझाने में प्रयासरत हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

घटना के संबंध में गुयाना के प्रेसिडेंट इरफान अली ने भयानक और दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अपनी मृतकों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू आॅपरेशन में भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोशिश कर रहे हैं कि हॉस्टल में फंसे सभी लोगों को जल्दी ही बचाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में भी जॉर्ज टाउन शहर के क्राइस्ट चर्च स्कूल में आग से एक स्कूल पूरी तरह जलकर तबाह हो गया था। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया था। अधिकारियों के अनुसार आग किसी व्यक्ति ने जानबूझकर लगाई थी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। वहीं आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here