साँपों को रेस्क्यू कर खेतों में छोड़ने वाले सुनील इन्सां की बहादुरी की हुई तारीफ

Abohar News
सुनील इन्सां ने दो साँपों को पकड़ा।

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। डेरा सच्चा सौदा सरसा की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए गाँव वरियाम खेड़ा (Waryam Khera) निवासी प्रेम सोनी इन्सां के सुपुत्र सुनील सोनी इन्सां अक्सर इंसानियत के कार्यों में अग्रणीय भूमिका अदा करते नजर आते है। इसी कार्य के तहत रविवार देर रात्रि भी सुनील सोनी इन्सां ने दो साँपों को बड़ी चतुराई के साथ पकड़कर बोरी में डालकर गाँव से बाहर खेतों की ओर जीवित छोड़कर इंसानियत का फर्ज निभाया।

यह भी पढ़ें:– मंडप छोड़ भागा दूल्हा, दुल्हन ने धर दबोचा

जानकारी के अनुसार रामपाल सोनी के घर के निकट जब एक साँप (Snake) दिखाई पड़ा तो उन्होंने सुनील सोनी को सूचित किया जिस पर उन्होंने वहां रेंगते साँप को सकुशल रेस्क्यू कर रमनीष सोनी की मदद से खेतों में छोड़ा। उसी समय तकरीबन 15 मिनट बाद एक और साँप देशराज अरोड़ा के घर के निकट रेंगता दिखाई दिया तो सुनील सोनी को सूचना देने पर तुरंत रेस्क्यू कर पंकज सोनी की मदद से दूर खेतों में सकुशल छोड़ा गया। इस दौरान हर किसी ने इस हौंसला बुलंद इंसान की खूब तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here