प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर जमीन की जानकारी दर्ज करना जरूरी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की।

फाजिल्का, (रजनीश रवि)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ लेने के लिए किसान पोर्टल पर लैंड सीडिंग (भूमि की जानकारी) का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जगीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों के पीएम, किसान पोर्टल पर लैंड सीडिंग (भूमि की जानकारी) का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे अपना भू-स्वामित्व पहचान पत्र एवं आधार कार्ड नजदीकी कृषि कार्यालय में जमा करायें, ताकि वे पीएम करा सकें। ऐसे लोग सत्यापन के बाद किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– खाई में गिरी क्रूजर, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा, 7 की मौत, 3 घायल

उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं किया है, वे जल्द से जल्द योजना का लाभ उठाने के लिए खुद या कॉमन सर्विस सेंटर से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ मिल सके। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान संबंधित कृषि विभाग के प्रखंड कार्यालयों में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी के लिए कृषि विकास अधिकारी विक्की कुमार से संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here