उमड़ते बादलों से आसमां हुआ हसीन : कहीं मौसम खुशनुमा तो कहीं हुआ गमगीन

Dhamtaan Sahib News
  • कई क्षेत्रों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना तो कई जगहों पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा

धमतान साहिब, (सच कहूँ / कुलदीप नैन)। वीरवार (Thursday) को दोपहर बाद आसमान में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना बन गया। ज्यादातर गाँवों में हल्की बारिश रही लेकिन कुछ गाँवों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। गाँव बेलरखा में हुई भारी ओलावृष्टि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खेतों में रखी सोलर प्लेटों पर ओले पड़ने से प्लेटे तक टूट गयी। ओलो का प्रभाव नरमे की फसल व सब्जियों पर भी पड़ा, जिससे काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें:– आपके काम की खबर-‘तंदूरी रोटी खाओगे तो 5 लाख चुकाओगे’

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई भयंकर गर्मी (Heat) ने लोगों के पसीने छुटा दिए थे, वहीं अब इस बारिश से फिलहाल लोगों को काफी राहत मिली हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले तीन-चार दिन भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की सभांवना बनी रहेगी। गांवों में बारिश के पानी से गलियां जलमग्न रहीं। पिछले दिनों जो तापमान 45 डिग्री पहुंच गया था, अब बारिश होने से घटकर 30 डिग्री पर आ गया है।

बारिश के बाद हल्के बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही जिससे मौसम खुशगवार बना रहा। आंधी व बारिश के मौसम के चलते बिजली निगम ने एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई को बंद कर दिया। अलग-अलग इलाको में तीन-चार घण्टे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल की गई।

तेज अंधड़ के चलते नरवाना टोहाना रोड पर काफी संख्या में पेड़ पौधे गिर गए जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय हो रही बारिश से फसलों को नुकसान होगा। किसानों ने नरमे की फसल की बिजाई की हुई है जिस पर बारिश से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही किसानों द्वारा धान के लिए पौध तैयार की जा रही है जिस पर भी बारिश और न्यूनतम तापमान का प्रभाव पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here