अवैध रूप से ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर पकड़े

अवैध रूप से ले जाए जा रहे पकड़े गैस सिलेंडर

यमुनानगर (लाजपतराय)। यमुनानगर के गांव दामला के पास सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने लाडवा से Yamunanagar में लाए जा रहे एक महिंद्रा पिकअप से 70 गैस सिलेंडरों को बरामद किया है, जिनका चालक के पास न कोई बिल था और कोई और प्रुफ, सिवाय एक पर्ची के। हालांकि चालक के अनुसार वह गैस सिलेंडर यमुनानगर के कई गांव में सप्लाई के लिए लेकर आया था लेकिन उसके पास उसका कोई सबूत नहीं था और ना ही गेट पास था।

यह भी पढ़ें:– Cyber Crime: फ्री की थाली, 90000 में पड़ी

इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने मौके पर फूड सप्लाई के अधिकारी और थाना सदर पुलिस (Sadar Police) को इसकी सूचना दी। वहीं दूसरी तरफ एजेंसी मालिक भी मौके पर पहुंच गया और अपनी पहुंच नेताओं व अधिकारियों तक दिखाने में जुट गया लेकिन फ्लाइंग ने बिना पक्के सबूतों के गाड़ी में बरामद सिलेंडरों को अवैध करार दे दिया।

इस संबंध में सीएम प्लाइंग ने थाना सदर पुलिस (Sadar Police) एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी को शिकायत दे दी है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसी मालिक द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत एक जिले से दूसरे जिले में गैस सिलेंडर सप्लाई करने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here