फतेहगढ़ साहिब में 40 लाख रुपए से अधिक की लूट

Ludhiana News
फतहेगढ़ के निकट लूट वाली जगह पर पुलिस।

पेट्रोल पंप कर्मचारी बैंक में जमा कराने जा रहे थे, कार सवारों ने रास्ता रोककर की फायरिंग

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। श्री फतेहगढ़ साहिब (Sri Fatehgarh Sahib) में पेट्रोल पंप सेल्समैनों से 40 लाख रुपए से अधिक की लूट हो गई। पंप कर्मचारी पिछले 4 दिनों का कैश कार में सवार होकर सरहिंद रइक बैंक में जमा कराने जा रहे थे। उसी दौरान आई-20 कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और कैश लूटकर फरार हो गए।

पैट्रोल पंप (Petrol Pump) के कर्मचारी हरमीत सिंह ने बताया वह 4 दिनों का इकट्ठा कैश सरहिन्द बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। ओवरब्रिज के नीचे जब वह गाड़ी निकालने लगे तो बदमाशों ने आई-20 कार उनकी गाड़ी के आगे लगा दी। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। बदमाशों ने गाड़ी में रखा कैश 40 लाख 80 हजार कैश लूट लिया। सभी हमलावरों ने चेहरे छिपाए हुए थे।

कुछ बदमाशों ने टोपी पहनी हुई थी। हमलावर जाते हुए सुरक्षा कर्मचारी की गन भी छीन कर ले गए। लूट की सूचना पर तुरंत ररढ डॉ. रवजोत ग्रेवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– ‘सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर कोई न्यायिक अधिकारियों की छवि को खराब नहीं कर सकता’