पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया : राजेंद्र विश्नोई

Naamcharcha
नामचर्चा मेंं भाग लेती साध-संगत।

लोहारू (सच कहूँ/ इंद्रवेश)। सादुलपुर-राजगढ़ में वीरवार को राजेंद्र बिश्नोई इन्सां के घर पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया। नाम चर्चा की शुरूआत राजेंद्र विश्नोई इन्सां ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का नारा लगाकर की। इसके बाद कविराज भाइयों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया।

यह भी पढ़ें:– CM Manohar Lal: मनोहर ने निभाया किया वायदा, किसानों के खाते में भेजा मुआवजा

इस अवसर पर राजेंद्र विश्नोई इन्सां ने साध-संगत से कहा कि नामचर्चा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है, जिस पर चलते हुए साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। हमें अपने सतगुरु पर पूरा दृढ़ विश्वास है। इस अवसर पर काफी साध-संगत ने भाग लिया, जिनमें राजेंद्र विश्नोई इन्सां, वंश्रीत इन्सां, ज्योति इन्सां, अलका इन्सां, प्रियांशु इन्सां, प्रीति इन्सां, अनामिका इन्सां, जलक इन्सां, अमरप्रीत इन्सां, राधेश्याम इन्सां, मीनाक्षी इन्सां सहित काफी प्रेमियों ने भाग लिया।