हिमाचल में मई में 177.4 मिलीमीटर बारिश, तोड़े कई रिकॉर्ड

Himachal Weather
हिमाचल प्रदेश में मई में मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मई में मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े। राजधानी शिमला में मई में 36 साल बाद बादल झमाझम बरसे हैं। इस वर्ष मई में शहर में 177.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 1987 में इसी माह 250.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। इस वर्ष मई के अधिकांश दिनों में शिमला में बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, मई में धर्मशाला में पहली बार सबसे कम न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली।

पिछले दिनों से जारी बारिश (Rain) से शुक्रवार को कुछ राहत मिली। राजधानी शिमला (Shimla) में शाम के दौरान बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से 10 डिग्री की कमी दर्ज हुई। प्रदेश में बदले मौसम के चलते सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में छह जून तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं। इस दौरान कुछ भागों में बारिश व ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। चार व पांच जून को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:– मोदी सरकार के 9 साल में 8 ट्रेन हादसे, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here