गांव हरिपुरा से दानेवाला को जाने वाली सड़क की हालत बनी दयनीय

Abohar News
पंजाब में सत्ता परिवर्तन क्या हुआ कि विभिन्न स्थानों पर चले रहे विकास कार्यों को ब्रेक लग गई।

लंबे अरसे से विकास का कर रही इंतजार, लोग परेशान

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। पंजाब में सत्ता परिवर्तन क्या हुआ कि विभिन्न स्थानों पर चले रहे विकास कार्यों को ब्रेक लग गई। शहर के साथ-साथ कई ग्रामीण इलाके भी ऐसे हैं, जहां विकास रूका पड़ा है। विकास की गति थमने के कारण जहां आमजन परेशान हैं, वहीं राहगीर काफी परेशान हैं। अबोहर उपमंडल के गांव हरिपुरा से दानेवाला को जाने वाली एक ऐसी रोड है, जो पिछले काफी समय से विकास का इंतजार कर रही है। हालांकि रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और पत्थर डाले गए थे, लेकिन रोड पूरी नहीं बन पाई। ऐसे में आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से जुडे गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पहल के आधार पर करने की मांग की है।

जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि यह सड़क दानेवाला सतकोसी से होते हुए आगे जाकर हिंदुमलकोट रोड को निकलती है और इस सड़क का लोग काफी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सड़क का अधूरा काम व विभिन्न स्थानों पर बने गड्ढों के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो सड़क पर बिछे पत्थरों के कारण मोटरसाईकिल भी पंचर हो जाते हैं। इसलिए सड़क का निर्माण कार्य प्रमुखता के आधार पर किया जाना चाहिए, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके। इस सड़क पर लोगों के खेत भी हैं और वे अपने कामों को लेकर खेत का चक्कर लगाने के लिए भी आते हैं। अगर सड़क बन जाती है, तो आम राहगीरों के साथ-साथ खेत मालिकों को भी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने पकड़ा दिव्यांग नशा तस्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here