राजस्थान में पिछले साढे चार साल से कुर्सी का ही खेल चल रहा है- दिया कुमारी

Jaipur News
प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दिया कुमारी और सांसद जसकौर मीणा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दिया कुमारी (Diya Kumari) और सांसद जसकौर मीणा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

सांसद दीया कुमारी ने कहा आज फिर से राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा डूंगरपुर में छह बच्चियां से एक साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई जिसमे प्रिंसिपल लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर रहा है, जिस तरह से प्रिंसिपल को अरेस्ट कर सस्पेंड किया और राजस्थान में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। अभी हाल ही में बालोतरा में एक महिला को जिंदा जलाया राजस्थान के किसी भी हिस्से की बात करते हैं तो वहां पर दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं।प्रदेश में महिलाएं, बच्चियां स्कूलों एंबुलेंस सड़कों पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है, अस्पतालों में और यहां तक कि घर में भी सुरक्षित नहीं है।

राजस्थान के लॉ एंड ऑर्डर में क्या हो रहा है। | (Jaipur News)

आज महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन है, बलात्कार के मामलों में भी नंबर वन, महिलाओं और बच्चियों के प्रति जिस तरह से गहलोत सरकार लापरवाही बरत रही है वह बहुत ही निंदनीय है।

आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया लेकिन वहां के अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

किसी प्रिंसिपल की इतनी हिम्मत नहीं हो सकती. निश्चित ही उसको किसी बड़े अधिकारी या नेता का संरक्षण है।
आज राजस्थान में कांग्रेस सरकार को किसी का भी डर नहीं है विधायक कांग्रेस के चाहे हारे हुए हो चाहे जीते हुए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जिलों में मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं।

कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई से राजस्थान की जनता को नुकसान हो रहा है और मुख्यमंत्री राहत की बात कर रहे हैं जो जनता को राहत होनी चाहिए थी उसका तो हाल बेहाल है और जब चुनाव नजदीक आए तो मुख्यमंत्री जी झूठी रेवड़ी बांटने में लगे हैं।

राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती जा रही है उस पर सरकार की किसी प्रकार की नीति नहीं है एनसीआरबी की जब भी रिपोर्ट आती है तो राजस्थान के यह आंकड़े बड़े हुए होते हैं
आज राजस्थान महिला अत्याचार, दलित अत्याचार के मामलों में हर बार हम नंबर वन पर रहते हैं

वर्ष 2018 में राजस्थान की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है बड़े शर्म की बात है मैं स्वयं महिला हूं और सभी महिला बहनों से यही कहना चाहती हूं कि जहां देश आईटी या अन्य सभी क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है वहीं उसके विपरीत राजस्थान की दुर्दशा और बद से बदतर होती जा रही है। आज राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है महिलाएं जब एफ आई आर दर्ज कराने जाती हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती यह बहुत ही शर्म की बात है पिछले साढ़े चार साल से हमारे सामने केवल एक पिक्चर चल रही है कुर्सी का खेल कुर्सी एक है और दावेदार दो जनता को भूल गए कुर्सी की लड़ाई में लगे हुए हैं।

सांसद जसकौर मीणा ने कहा आज हम सबको महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर एक मुहिम चलानी चाहिए डूंगरपुर में हुई घटना के आरोपी प्रिंसिपल को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए राजस्थान में 2022 में 70,93 दुष्कर्म के मामले सामने आए बाकी ऐसे कितने मामले होंगे जो रिकॉर्डेड नहीं है. लेकिन किसी भी अपराधी के ऊपर कानून का डंडा नहीं चला इस कारण अपराधी निर्भीक और निडर होकर होकर दुष्कर्म की घटनाएं करते हैं आज राजस्थान का आलम है अपराधियों में विश्वास आमजन में भय।

जसकौर मीणा (Jaaur Meena) ने कहा अभी हाल ही में हुई बालोतरा की घटना आश्चर्यजनक है महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और एफ़आइआर करने से भी रोका गया पीड़िता का इलाज भी वहां नहीं हुआ जोधपुर रेफर करना पड़ा
इससे ज्यादा प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की अकर्मण्यता महिलाओं के प्रति कभी नहीं देखी है जो बहुत ही चिंताजनक और निंदनीय है।

इस महिला विरोधी सरकार की मंत्री के बेटे भी दुष्कर्म करने वाले हैं इनको तुरंत जमानत और संरक्षण मिल जाता है ऐसी परिस्थिति में जब बाड़ ही खेत को खा रही है तो खेत की कैसे रक्षा होगी यही स्थिति आज राजस्थान में कांग्रेस सरकार की है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जिस तरीके से चिंतित होते हैं वही राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिलाओं के अत्याचार और उत्पीड़न को देखकर आंख बंद करके बैठी है इसलिए हमारी यह निंदा समाज के हर वर्ग तक पहुंचनी चाहिए ताकि महिलाएं सुरक्षित हो सके।

यह भी पढ़ें:– तबाह ट्रेनें, बिखरी बोगियां, लाशों का अंबार! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here