Saint MSG के आशीर्वाद से खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जश्न इन्सां ने गोल्ड पर साधा निशाना

Sirsa News
जीत के बाद मेडल के साथ खुशी जाहिर करता जश्न इन्सां।

देश के लिए खेलना चाहता हूं : जश्न

ओढां, राजू। लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तीरंदाजी (Archery) में गाँव अहमदपुर निवासी जश्न इन्सां ने गोल्ड मेडल हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम चमकाया है। लखनऊ में बीती 25 मई से 3 जून तक 8 दिवसीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में तीरंदाजी प्रतियोगिता में पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की 4 खिलाड़ियों की टीम ने कोच पवनदीप गिल के नेतृत्व में भाग लिया था। इस टीम में ब्लॉक रोड़ी के गांव अहमदपुर निवासी जश्न इन्सां भी शामिल था। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Germany: किसान की बेटी ने जर्मनी में किया देश का नाम रोशन, शूटिंग में जीता मेडल  

प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में टीमें पहुंची थी। प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीम का फाइनल मुकाबला पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के साथ हुआ था। जिसमें लवली यूनिवर्सिटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता में विजेता रही उक्त टीम को आयोजक कमेटी द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। टीम में भाग ले रहे जश्न इन्सां ने कहा कि वह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद व कोच के मार्गदर्शन से ही बेहतर प्रदर्शन कर पाया है। जश्न इन्सां के शानदार प्रदर्शन पर उसके पिता केवल कृष्ण इन्सां, दादा बागचंद इन्सां व ताया तरसेम इन्सां के अलावा रोड़ी ब्लॉक के प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Sirsa News

नेशनल लेवल पर कर चुका बेहतर प्रदर्शन

जश्न कक्षा 6वीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद तीरंदाजी (Archery) में हाथ आजमाने लग गया। वह पिछले 8 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ तीरंदाजी का अभ्यास कर रहा है। मौजूदा समय में वह पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अभ्यास कर रहा है। जश्न इससे पहले झारखंड, जम्मू, गोवा व तमिलनाडू सहित अन्य स्थानों पर हुई नेशनल लेवल की तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका है। जश्न ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 घंटे तीरंदाजी का अभ्यास करता है। उसके अभ्यास की शुरूआत इलाही नारे के साथ होती है। जश्न इन्सां ने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वह इंटरनेशनल लेवल पर खेलकर देश का नाम रोशन करना चाहता है। Sirsa News