दिल्ली: 50 लाख से ज्यादा की लूट के लिए की मां-बेटी की हत्या

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली (New Delhi) में पुलिस ने मां-बेटी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपियों को दबोच लिया है। दरअसल पेशे से गायक और उसके दोस्त ने ट्यूशन देने के बहाने एक परिवार से पहले नजदीकियां बढ़ाई। फिर उनकी हत्या कर पैसे हड़पने की साजिश रची। साजिश को अंजाम देने के लिए ‘मिशन मालामाल’ नाम से वॉट्स एप में ग्रुप बनाया और फिर मां बेटी की हत्या के बाद उनका पैसा लूटकर भाग गए। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अंकित सिंह और किशन सिंह दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और बिहार के सीवान के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में 76 साल की राजरानी और 39 साल की उनकी बेटी गिन्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अंकित सिंह (Ankit Singh) पेशे से सिंगर है। जो कि एक ओटीटी में गाना गा चुका है जबकि किशन सिंह नोएडा में एक कैंसर की दवा बनाने वाली कम्पनी में मार्केटिंग मैनेजर है। पुलिस के मुताबिक राजरानी आकाशवाणी में तबला वादक रहीं हैं। दरअसल उन्हें अपनी बेटी के लिए ट्यूटर की जरूरत थी। कृष्णा ने कम्प्यूटर सिखाने के लिए सम्पर्क किया, फिर कम्प्यूटर सिखाते हुए उसने इस परिवार का विश्वास जीत लिया। इस दौरान उसे पता चला कि राजरानी के बैंक अकाउंट में 50 लाख से ज्यादा रुपए हैं और घर में गहने हैं।

इसके बाद कृष्णा (Krishna) ने राजरानी को बताया कि उसका दोस्त अंकित सिंह गिन्नी को इंग्लिश की ट्यूशन दे देगा। फिर अंकित असम से दिल्ली आया। अंकित और किशन ने 17 मई को हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत वॉट्स एप पर ‘मिशन मालामाल’ नाम से ग्रुप बनाया। दोनों हत्या की साजिश की पूरी चर्चा इसी ग्रुप में करते थे। फिर 25 मई को दोनों राजरानी के घर गए और चाकू से गोदकर और गिन्नी की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here