कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

Sirsa News
Admission Open in GNC : जीएनसी में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) द्वारा वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2023 निर्धारित की गई है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि शिक्षण विभागों/संस्थानों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विभिन्न विभागों के यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए 1 जून से दाखिला प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है। सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल द्वारा पीजी प्रोग्राम्स में दाखिले किए जाएंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आवेदक स्नातक परीक्षा के पांच सेमेस्टर का परिणाम अपलोड कर पीजी प्रोग्राम्स में ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदक की पिछले पांच सेमेस्टर में से किसी भी सेमेस्टर में रि-अपीयर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दाखिले से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.kuk.ac.in  से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– जिला में जल्द ही संपन्न होगी दिशा कमेटी की बैठक : एडीसी अंकिता चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here