खाद क्रय केंद्र कर्मचारी पर किसानों ने लगाया शोषण का आरोप

Rampur
Rampur खाद क्रय केंद्र कर्मचारी पर किसानों ने लगाया शोषण का आरोप

शिकायत लेकर पहुंचे एसडीएम के दरबार

सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी
रामपुर मनिहारान इफको खाद क्रय केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी पर किसानों (farmers) का शोषण करने का आरोप लगा है। किसानों का कहना था कि उक्त कर्मचारी यूरिया खाद के साथ यूरिया लिक्विड भी लेने का दबाव बना रहा है।जबकि लिक्विड किसानों के किसी काम का नहीं है।

मंगलवार को दर्जनों किसान एक ज्ञापन लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया कि देवबंद रोड फाटक पर इफको खाद केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी किसानों का शोषण कर रहा है। कई घंटे किसानों को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।

उसके बावजूद भी तैनात कर्मचारी यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया लिक्विड की दवा देने का भी दबाव बनाता है।जबकि लिक्विड किसानों के किसी काम की नही है।उसकी कोई भी क्वालिटी नहीं है। अगर समय से खाद ना मिला तो किसानों की फसलें भी बेकार हो जाएंगी। एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कृषि अधिकारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान हरमोहन सिंह,बीरबल सिंह,सागर कुमार,बिजेंद्र सिंह,कामिल,साजिद,रिशिपाल,प्रिंस कुमार,रविंद्र कुमार,संदीप कुमार,ज्ञानचंद,राजकुमार,रमेश,राजेश कुमार,श्यामवीर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here