सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल मे गिरी सृष्टि की सलामती की दुआ को एक साथ उठे ‘लाखों हाथ’

Sehore Borewell Rescue
Sehore Borewell हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, केरल, असम, जम्मू और कश्मीर, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओड़िशा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पड़ोसी देश नेपाल के डेरा श्रद्धालु पूज्य गुरु जी से अरदास कर बच्ची की सलामती के लिए मांग रहे दुआ

19 घंटे से रेस्क्यू आॅपरेशन जारी, ‘जैसे-जैसे जमीन खोद रहे हैं, और नीचे जा रही बच्ची’

  • सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल मे गिरी बच्ची, बुलाई गई आर्मी | (Sehore Borewell Rescue)

सीहोर (सच कहूँ न्यूज)। मध्य प्रदेश के सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल (Sehore Borewell) में गिर गई है। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची पहले 20 फीट नीचे थी, फिर 50 और अब 100 फीट नीचे चली गई है। ‘जैसे-जैसे जमीन खोद रहे हैं, वैसे-वैसे बच्ची और नीचे जा रही है’। बच्ची को बचाने के लिए आर्मी भी बुलाई गई है, आर्मी के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। 20 घण्टे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, सीहोर में बोरवेल में फंसी मासूम सृष्टि को बचाने की जंग जारी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि लगातार खुदाई के कारण हुए वाइब्रेशन से सृष्टि 100 फीट की गहराई पर पहुँच गई है। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रेस्क्यू आॅपरेशन पर सतत निगाह रखे हुए हैं।

Sehore Borewell Rescue बोरवेल में गिरी सृष्टि की मां ने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि खेलते खेलते बोरवेल तक जा पहुँची और उन्होंने अपनी बेटी को बोरवेल तक जाते देख दौड़कर बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन, नाकाम रहीं। उन्होंने कहा कि बोरवेल पूरी तरह से खुला हुआ था, जिसके कारण बच्ची बोरवेल में जा गिरी। सीहोर में गिरी 3 साल की सृष्टि को बचाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालू बच्ची के सुरक्षित बाहर निकलने की अरदास करके अखंड सुमिरन में लगे हुए हैं। डेरा श्रद्धालू सृष्टि के बाहर निकलने की दुआ अपने सतगुरू, अल्लाह, वाहेगुरू, गॉड से लगातार सुमिरन करके कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Punjab Weather Today: पंजाब-हरियाणा में आंधी…तूफान…बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here