Hanumangarh: संदिग्ध हालातों में जिंदा जला युवक, गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती

Hanumangarh
Hanumangarh संदिग्ध हालातों में जिंदा जला युवक, गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती

 एफएसएल की टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

Hanumangarh। गोलूवाला थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर गुरुवार रात्रि को उत्तर प्रदेश का युवक संदिग्ध हालातों में जली हुई अवस्था में मिला। उसे नाजुक हालत में पहले हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय और यहां से बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि समाचार लिखे जाते समय तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि युवक ने खुद आत्मदाह करने का प्रयास किया या किसी और ने उसे जिंदा जलाया। गोलूवाला पुलिस झुलसे युवक के बयान लेने के लिए बीकानेर रवाना हो चुकी थी। पुलिस की मानें तो युवक के बयानों के बाद ही इस मामले के बारे में और कुछ बताया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार वीरु (22) पुत्र प्रेमचन्द कोहरी निवासी सडपड़ा जिला कासगंज उत्तर प्रदेश नाम का युवक गोलूवाला के नजदीक स्थित महादेव ईंट भट्ठा पर पूर्व में काम करता था। वीरु अब एक-दो दिन पहले उत्तर प्रदेश से ईंट भट्ठा पर आया हुआ था। गुरुवार रात्रि को करीब दस बजे गोलूवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि वीरु आग लगने से बुरी तरह झुलस गया है। उसे पहले गोलूवाला अस्पताल ले जाया गया। यहां से हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय से भी वीरु को चिकित्सकों ने हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उधर, सूचना मिलने पर शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक अरविन्द बेरड़ व गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी भजनलाल लावा ईंट भट्ठा पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। ईंट भट्ठा मजदूरों से पूछताछ की। इसके बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। युवक के संदिग्धावस्था में जिंदा जलने के कारणों को लेकर अलग-अलग तरह की बातें दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। किसी ने इसे प्रेम संबंधों से जुड़ा मामला बताते हुए एक युवती से जबरन शादी करने का दबाव बनाने के लिए खुद ही आग लगाने की बात कही। वहीं यह बात भी उड़ी कि युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। झुलसे युवक के बयान लेने के लिए गोलूवाला थाना प्रभारी लावा के नेतृत्व में पुलिस टीम बीकानेर रवाना हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here