Viral Video: बेटा पापा, पापा चिल्लाता रहा और मौत उसे खींचती रही! देखें एक भयावह वीडियो

Viral Video:
Viral Video बेटा पापा, पापा चिल्लाता रहा और मौत उसे खींचती रही! देखें एक भयावह वीडियो

नई दिल्ली। Viral Video: एक शॉर्क द्वारा युवक के मौत की आगोश में लेने का एक भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब घटा जब युवक समुद्र में नहाने गया था। हादसे के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय शॉर्क युवक को खींच रही थी वो अपनी जिंदगी की गुहार लगाते हुए पापा, पापा चिल्ला रहा था। वीडियो में युवक मदद के लिए चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ समुद्र किनारे खड़े लोग चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन बचाने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है।

Viral Video: मिरर यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार हादसा मिस्र के हर्गहाडा के रेड सी रिसॉर्ट शहर के तट का है। मृतक युवक रूस का रहने वाला बताया गया है लेकिन रिपोर्ट में नाम का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि युवक काफी समय से मिस्र में रह रहा था।

वह अपनी महिला साथी के साथ समुद्र तट पर नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया लेकिन इस दौरान उसे शॉर्क ने अपने जबड़े में फंसा लिया और धीरे-धीरे अपना निवाला बना लिया। इस दौरान युवक जिंदगी की गुहार लगाते हुए पापा, पापा चिल्ला रहा था लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई उसके पास बचाने के लिए नहीं गया। वहीं महिला साथी अपनी जान बचाने में सफल रही। Viral Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here