खराब पड़ा सरकारी नल पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण, प्रधान व ब्लॉक अधिकारी मौन

Daulatpur Kalan
bulandshahr खराब पड़ा सरकारी नल पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण, प्रधान व ब्लॉक अधिकारी मौन Daulatpur Kalan

Bulandshahr : ऊंचागांव क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर कलां (Daulatpur Kalan) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर जाने वाले रास्ते पर बलवंत सिंह पुत्र बादाम सिंह के मकान के पास एक सरकारी नल है जो लगभग एक वर्ष से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को भी दी गई थी।लेकिन इस खराब पड़े सरकारी नल की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है। ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारी तक अनजान बने बैठे हैं।और ग्रामीण पीने के पानी के लिए एक दूसरे के घरों से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। और एक खास बात यह भी है कि इस खराब पड़े सरकारी नल के पास काफी गन्दगी भरी हुई है।

इसको साफ करने की जिम्मेदारी भी नहीं निभा पा रहे हैं। जिसस तरह की गन्दगी इस नल के पास है उससे आस पास के घरों में संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस खराब पड़े सरकारी नल की मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारियों तक सूचना दी गई हैं लेकिन सभी के सभी अनजान बने हुए हैं। और ग्रामीणों की एक शिकायत यह भी है कि दौलतपुर ग्राम पंचायत सचिव की कभी गांव में नहीं आते हैं और कभी किसी समस्या के लिए उनके पास कॉल की जाती है तो वो कॉल भी नहीं उठाते हैं।

जिस कारण गांव की काफी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक पर तैनात कर्मचारी किसी की समस्यायों को सुनने को भी तैयार नहीं हैं। गर्मी के मौसम में पानी की काफी समस्या होती हैं लेकिन काफी सरकारी नल सही नहीं होने के कारण यह समस्या लगातार बढ़ रही है।गांव के लोग सुंदर सिंह, हंसराज, विजेंद्र, प्रमोद, जगदीश, नेमपाल, राज सिंह ने इसकी शिकायत बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों से की है।