मारपीट कर रुपए छीन ले जाने का आरोप

Sayana Kotwali
Sayana Kotwali मारपीट कर रुपए छीन ले जाने का आरोप

बुलन्दशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम हाजीपुर निवासी (Crime) सुरेश पुत्र रामपाल ने गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए उन पर मारपीट कर रुपए छीन ले जाने का आरोप लगाया है।

कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरेश के मुताबिक 8 जून की रात्रि वह बुगरासी स्थित अपनी बीयर/शराब की दुकान बंद कर हाजीपुर घर के लिए आ रहा था। आरोपित है कि रास्ते में भट्टे से आगे गांव के ही उक्त दोनों नामजदों ने उसे रोक लिया तथा लात-घूंसे डंडे से मारपीट करते हुए उससे दुकान की नगदी 40 हजार 500 रुपए छीन लिए तथा भाग गए। सुरेश ने पुलिस के 1076 नंबर पर कॉल की, जिस पर पीआरबी 112 पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here