कैराना में बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

Kairana
Kairana कैराना में बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

Kairana: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने बचपन बचाओ अभियान के तहत आमजन को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कस्बे में मुख्य स्थानों एवं दुकानों के बाहर बाल श्रम उन्मूलन के पंपलेट भी चिपकाए गए।

शनिवार को एसपी शामली अभिषेक झा, एएसपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार एवं सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भडाना के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार के नेतृत्व में 1098 चाइल्ड लाइन से विनोद कुमार के साथ में कैराना पहुंची।

जहां पर टीम ने बालश्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के सम्बंध में जन जागरूकता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे बताया गया एवं बालश्रम रोकथाम से संबंधित पंपलेट मेडिकल स्टोर, मुख्य चौराहों आदि जगहों पर चस्पा किए गए। होटल, ढाबा मालिको को हिदायत दी गई कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के बालकों को काम पर न रखा जाए, ऐसा करना दंडनीय अपराध है। टीम में उप निरीक्षक इन्द्रपाल, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here