Hisar Murders: तीन हत्याओं से दहला हिसार

Murder In Hisar
Murder In Hisar तीन हत्याओं से दहला हिसार

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। हिसार में अपराध कम होने का (Hisar murders) नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन पहले ही गृह मंत्री अनिल अनिल विज ने अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस को कड़े दिशा निर्देश दिए थे। रविवार को हिसार के कृष्णा नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही घर में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात हिसार नगर निगम के पार्षद का चुनाव लड़े चुके राकेश शर्मा के घर पर हुई।

यहाँ राकेश शर्मा की पत्नी व उसके 2 सालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच चुकी है। सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने में जुटी है। दूसरी तरफ हिसार पुलिस ने पूरे इलाके को अलर्ट कर दिया है। पुलिस ने मौके शवों को अपने कम में कब्जे में लेकर जांच को तेज कर दिया है। तीनों हत्याओं का आरोप राकेश पर लगा है। हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। जिसके चलते इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल अर्बन स्टेट थाना प्रभारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here