PPF Interest Rate: ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

PPF interest rate
PPF interest rate ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली। PPF interest rate: ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार छोटी बचत योजनाओं को हर 3 माह में ब्याज दजरों को रिवीजन करती है। केन्द्र सरकार ने मार्च 2023 में आखिरी बार छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी दरों को रिवीजन करती है। रिपोर्ट की मानें तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि केन्द्र सरकार 3 वर्षों बाद पीपीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर सकती है। सरकार को जून के लास्ट में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला करना है। इस बार मोदी सरकार पीपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ा सकती है।

3 वर्षों से पीपीएफ की ब्याज दरें नहीं बढ़ी है | PPF interest rate

केन्द्र सरकार ने अप्रैल 2020 से पीपीएफ ब्याज दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। लेकिन इस बार केन्द्र सरकार पीपीएफ के निवेशकों को अच्छी खबर दे सकती है। भारत में 1 अप्रैल 2020 से पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत पर बनी हुई है।

रेल हादसे में पीड़ित परिवारों को ईपीएफओं ने बीमा लाभ दिया

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), भुवनेश्वर शाखा ने शुक्रवार को यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र साहू के परिवार को भविष्य निधि, पेंशन और बीमा लाभ जारी किया, जिन्होंने बालासोर ट्रेन त्रासदी में अपनी जान गंवा दी थी और उनके पास कवरेज है। ईपीएफ के तहत ईपीएफओ भुवनेश्वर द्वारा शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “ईपीएफओ ने खुर्दा, बालासोर और जाजपुर के तीन जिलों में अपनी फील्ड मशीनरी का सक्रिय रूप से उपयोग करके भारतीय रेलवे और राज्य सरकार से पीड़ितों के बारे में जानकारी एकत्र की है।”

ईपीएफओ में 1.5 लाख निवेश पर कितना ब्याज

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) निवेश स्कीम अधिक Interest देने के लिए सबसे लोकप्रिय सरकारी स्कीम्स में शुमार है।” 15 साल की निवेश सीमा वाली इस स्कीम में सालाेना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।” इस रकम पर वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी लागू होती है।” इस तरह 15 साल तक हर साल 1.5 रुपये जमा किए जाते हैं, जिस पर सालाना ब्याज दर 10,650 रुपये के रूप में मिलती है।”