NEET Result : नीट-यूजी का रिजल्ट जारी, देखें किसका कौन सा स्थान

NEET Result

टॉपर तमिलनाडु-आंध्र से; यूपी से सबसे ज्यादा सफल उम्मीदवार

NEET Result 2023 : नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जारी हो गया है। इस बार नीट में दो स्टूडेंट्स टॉप रहे हंै। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक हासिल कर आॅल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों के 99.999901 प्रतिशत अंक आए हैं। नीट में इस वर्ष 56.21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-आॅफ 2023 से ऊपर गई है। नीट यूजी की कटआॅफ इस बार 720-137 तक पहुंच गई है जबकि पिछले साल यह 715-117 थी।

अब नीट का रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। नीट काउंसलिंग 2023 (NEET counselling 2023) की सूचना आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाती है। काउंसलिंग से पहले एमबीबीएस की सीटें घटने का भी डर है।

एनएमसी ने अपनी जांच में पाया कि कुल 40 मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में खामियां हैं। इनमें कॉलेजों की अपील के बाद तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद 20 की मान्यता जारी रखने का फैसला किया गया है। जबकि शेष 20 कॉलेजों के मामले अभी लंबित पड़े हैं। इनमें से 9 की सीटों में कटौती करने का फैसला किया गया है। शेष के मामले में अभी प्रक्रिया चल रही है।

उल्लेखनीय है कि एनएमसी ने कुछ दिनों पहले नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी थी। इन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, आधार बेस्ड उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम जैसी कुछ जरूरी सुविधाओं का अभाव पाया था। फैकल्टी के नजरिए से भी बहुत सी खामियां नजर आई थी। NTA ने बताया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश (139961) के, उसके बाद महाराष्ट्र के (131008) और फिर राजस्थान (100316) का तीसरा नंबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here