Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सेना का जवान घायल

Manipur Violence
Manipur Violence मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सेना का जवान घायल

इंफाल (एजेंसी)। Manipur Violence: मणिपुर के पश्चिम इंफाल में सशस्त्र हमलावरों के हमले में सेना का जवान घायल हो गया और कई घरों को जला दिया गया है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि 18 एवं 19 जून की रात के दौरान पश्चिम इंफाल में सशस्त्र बदमाशों ने केंतों सबल से चिंगमांग गांव की तरफ गोलियां चलाई। सेना की टुकड़ियों ने क्षेत्र में ग्रामीणों की उपस्थिति को देखते हुए जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी।

क्या है मामला | Manipur Violence

फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया उसे सैन्य अस्पताल लीमाखोंग ले जाया गया , उसकी हालत स्थिर है। इस बीच, अज्ञात बदमाशों द्वारा इंफाल पश्चिम में पांच घरों में आग लगा दी गई। मणिपुर सरकार ने इस बीच विशेष रूप से राजधानी शहर में वॉकी-टॉकी सेट की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंटरनेट पर प्रतिबंध गत तीन मई से लागू है। राजधानी में सोमवार को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। कांगपोकपी जिले में तीन मई से राजमार्ग अवरुद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here