9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Kharkhoda
Kharkhoda

खरखौदा सच कहूं न्यूज़ (हेमंत कुमार) उपमंडल अधिकारी के नए परिसर प्रांगण में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। योग प्रशिक्षक ने कहा कि भारत को योग गुरु का जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत लाभकारी है, जो लगातार अभ्यास से शरीर को रोगमुक्त रखता है ,और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि-मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता जा रहा है योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है।

जिसका प्रचार विदेशों तक हो रहा है। विदेशों तक योग के प्रकार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है ,भारतीय योग गुरु ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया है आज दुनिया भर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं योग आसनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं इसी की उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे एक उत्सव के तरह मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें नियंत्रण प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ और शुद्र रह सके। इस अवसर पर अनेक सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने योगाभ्यास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here