डीएससी वर्ग को नोकरियो में आरक्षण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dhamtan Sahib
Dhamtan Sahib डीएससी वर्ग को नोकरियो में आरक्षण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dhamtan Sahib:सचकहूँ/कुलदीप नैन। गांव राजगढ़ डोबी में डीएससी संघर्ष बैनर के नीचे कबीर महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के भाई सतीश सुरजाखेड़ा जी पहुँचे। डीएससी वर्ग के तमाम लोगो ने उनके कार्यक्रम में पहुंचने पर बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया!
कार्यक्रम के बाद विधायक जी के भाई सतीश जी को सुलेहड़ा, डोबी,कन्हड़ी से आयी डीएससी की टीम ने एक ज्ञापन भी सौपा जिसमे उन्होंने मांग की है कि डीएससी वर्ग को नौकरियों में भी आरक्षण दिया जाए। डीएससी संघर्ष टीम चाहती है कि विधायक जी उनकी ये मांग विधानसभा में उठाए।इस मौके पर डीएससी टीम की और से राममेहर, जयबीर, बलजीत, जगसीर, बनारसी, विक्रम, मोनू, राजकुमार, नरेंदर, चन्दर, गुरमीत, भीम सिंह और अन्य तमाम साथी मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here