डीपीओ की मध्यस्ता से ब्लाक खुईयां में तैनात हुई सीडीपीओ

Abohar News
छह दिन तक चले आगनबाड़ी वर्करों के धरने को करवाया समाप्त

छह दिन तक चले आगनबाड़ी वर्करों के धरने को करवाया समाप्त

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गांव किल्लियांवाली में सीडीपीओ के खिलाफ आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा लगाया जा रहा धरना आज उस समय समाप्त हो गया जब जिला फाजिल्का (Fazilka) से पहुंची डीपीओ नवदीप कौर ने नवनियुक्त सीडीपीओ ज्योति कालड़ा को उनके कार्यालय में पहुंचकर ज्वाईन करवाया। उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी सुपरवाईजरों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा और सरकारी नियमानुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। Abohar News

वहीं ज्योति कालड़ा ने उनका आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी तन्मयता से अपनी ड्यूटी निभाएंगी। डीपीओ ने धरनाकारी आंगनबाड़ी वर्करों और सीडीपीओ के बीच के मनमुटावों को दूर करवाते हुए सरकार की योजनाआें को लोगों का पहुंचाने का आह्वान किया। Abohar News

यह भी पढ़ें:–चौधरी देवीलाल के वोट बैंक को साधने में जुटी भाजपा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here