कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए 20 तक करें आवेदन : राय

Punjab Govt
योजना के तहत विभिन्न मशीनें जैसे बेलर एवं रेक, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, हैप्पी सीडर, मल्चर, आरएमबी, पलाऊ, पैडी चॉपर, जीरो ड्रिल, सुपर एसएमएस मशीनों आदि पर सब्सिडी दी जाएगी।

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। धान की पराली के उचित रख-रखाव के लिए पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा क्रॉप रैजीडिऊ योजना के तहत कृषि मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन की मांग की गई है। जिले के मुख्य कृषि अधिकारी जसवंत राय ने शुक्रवार को बताया कि सब्सिडी के लिए किसान 20 जुलाई 2023 तक विभाग के पोर्टल पर agrimachinerypb.com आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत विभिन्न मशीनें जैसे बेलर एवं रेक, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, हैप्पी सीडर, मल्चर, आरएमबी, पलाऊ, पैडी चॉपर, जीरो ड्रिल, सुपर एसएमएस मशीनों आदि पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने पर विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार योग्य आवेदकों को मशीन की खरीद के लिए पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे। Punjab Govt

राय ने कहा कि योजना के संबंध में अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा मुख्य कृषि कार्यालय या ब्लॉक कृषि कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। पराली जलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और जीरो बर्निंग के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्य कृषि अधिकारी ने किसानों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। Punjab Govt

विभाग के इंजीनियर नवदीप सिंह ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, फोटो, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), स्व-घोषणा पत्र होना आवश्यक है। किसान समूहों, सहकारी समितियों, पंचायतों और एफपीओ के पास मुखिया और सदस्यों का आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– पंजाब: हेल्पलाइन का सच जानिये? खुद मंत्री की जुबानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here