सब्जियों पर महंगाई की हुई ‘बारिश’

Vegetable
बरनाला सब्जी मंडी में खरीददारी रही आधी, टमाटर के दामों में आया उछाल

बरनाला सब्जी मंडी में खरीददारी रही आधी, टमाटर के दामों में आया उछाल

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। इन दिनों लोगों पर महंगाई (Dearness) की मार पड़ रही है, वह भी सब्जियों के रूप में, जिस कारण लोगों का रोटी का स्वाद भी गायब हो गया है। सब्जियों के आसमान छू रहे भाव ने गरीबोंं की सब्जी में पौष्टिक हरी सब्जियां व तड़के में लाल टमाटर गायब कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ मध्यवर्गीय परिवारों ने भी जरूरत अनुसार ही सब्जी खरीदनी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बरनाला की सब्जी मंडी में मौजूद सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पिछले दो दिनों से सब्जियों के भाव में अचानक तेजी आ गई है। Vegetable

उन्होंने बताया कि हिमाचल, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में भारी बारिश होने से सब्जियां बड़े स्तर पर खराब हो गई हैं और जिस कारण उनके भाव में अचानक विस्तार नजर आने लगा है। इनमें सबमें टमाटर का भाव सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। आज से दस दिन पहले जहां टमाटर 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन आज इसका भाव 70-80 रुपए तक पहुंच गया है। बरनाला के सब्जी विके्रता जगसीर सिंह ने बताया कि सब्जियों के भाव में तेजी आने से लोगों ने सब्जी से मुंह फेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हर रोज सब्जी खरीदने वाले उनसे अब महज आधी सब्जी ही खरीद के लेकर जा रहे हैं, जिस कारण वह भी 50 फीसदी सब्जी ही खरीद रहे हैं। Barnala News

क्योंकि ज्यादा रही सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि शिमला मिर्च का भाव भी 40 से 50 रुपये किलो हो गया है। खीरा जो 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब उसका भाव 40 रुपये प्रति किलो हो गया है। नींबू का भाव 40 रुपए 250 ग्राम, फलियोंं का भाव 100 रुपये प्रति किलो से अधिक चल रहा है। इस संबंधी शहरी हरदेव सिंह ने बताया कि वह हर रोज सब्जी बनाते हैं लेकिन पिछले दो दिनों से उन्होंने सब्जी से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि हम टमाटर भी जरूरत अनुसार ही खरीद रहे हैं क्योंकि टमाटर ही सबसे ज्यादा महंगा है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की इन छोटी-छोटी जरूरतों का ख़्याल रखना चाहिए क्योंकि इनका असर आमजन की जेब पर अधिक पड़ता है। Vegetable

अगर टमाटर 80 रुपये ही खरीदने पड़ गए तो सेब नहीं खा लेंगे | Barnala News

टमाटर के आसमान चढ़े भाव ने सभी को परेशान कर दिया है। इस संबंधी कई लोगों का कहना है कि अगर 80 रुपये किलो टमाटर ही खरीदने हैं तो थोड़े रूपये और डालकर सेब ही क्यों न खरीदे जाएं। वहीं पपीते का भाव भी 40 रुपये प्रति किलो, तरबूज का भाव 20 रुपए प्रति किलो और हरा नारियल 40 रुपये प्रति पीस है। टमाटर ने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:– भाजपा सरकार में हो रहा देश और प्रदेश का विकास: डॉ अनिल अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here