प्राचीन भारतीय संस्कृति का हिस्सा है उद्यान और सरोवर:रवींद्र सिंह

Kairana News
डीएम रवींद्र सिंह बुधवार को क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा पहुंचे।

जिलाधिकारी ने गांव तीतरवाड़ा में अमृत उद्यान और सरोवर का किया लोकार्पण

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। डीएम रवींद्र सिंह बुधवार को क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा (Tittarwada) पहुंचे। उन्होंने अमृत उद्यान, अमृत सरोवर तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र का लोकार्पण किया। अमृत उद्यान परिसर में डीएम द्वारा पौधरोपण भी किया गया। Kairana News

उन्होंने गांव से जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित हुए नौ छात्रों व इंटर तथा हाईस्कूल के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। डीएम ने ग्रामीणों से जल संरक्षण तथा अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि उद्यान एवं सरोवर प्राचीन भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा रहे है। इसे भावी पीढ़ी तक कायम रखना हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है। डीएम ने गांव में फ्लैग ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। इस दौरान सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, एडवोकेट मनीष कौशिक, प्रधानपति दिलशाद चौहान, मोहसिन चौहान, कमल शर्मा, संजय फौजी, आरिफ डॉक्टर, मांगेराम सैनी, सरवेज, प्रवेज, अमजद आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में एक माह में दूसरी बार टूटी फ्लाईओवर की सड़क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here