Haryana Roadways: पंजाब की तर्ज पर अब हरियाणा में भी लड़कियों के लिए होगी मुफ्त बस यात्रा?

Haryana Roadways News
Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज फाइल फोटो

चरखी दादरी में नए बस स्टैंड के लिए भी कार्रवाई के निर्देश

चंडीगढ़।  हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जींद और चरखी दादरी जिले के ग्रामीणों को उनके गांव से कस्बे-शहर तक रोडवेज बस (Haryana Roadways) सुविधा उपलब्ध कराएं। विद्यार्थियों, विशेषकर लड़कियों के लिए उनके गाँव से शैक्षणिक संस्थान तक बसों द्वारा यात्रा की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। इसके अलावा, उचाना बस स्टैंड के नवीनीकरण और चरखी दादरी में नए बस स्टैंड के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

लोगों ने उन्हें गांवों में बसों की कमी की जानकारी दी | Haryana Roadways

इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विरक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने हाल ही में जींद और चरखी दादरी जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया था और लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच लोगों ने उन्हें गांवों में बसों की कमी की जानकारी दी थी।

जल्द ही नई बसें खरीदी जा रही हैं : उपमुख्यमंत्री

बैठक में रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि विभाग द्वारा जल्द ही नई बसें खरीदी जा रही हैं और रोडवेज बसों में एक ऐसी डिवाइस लगाई जाएगी जिससे पता चल जाएगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस अपने निर्धारित रूट पर चली गई है। हां या नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार की अपने घर से दूर पढ़ने जाने वाली लड़कियों को मुफ्त बस सुविधा देने की भी योजना है, लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग से सूची प्राप्त करने के बाद बसों के रूट निर्धारित किए जाते हैं।

बसों की व्यवस्था की जाए

दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जींद और चरखी दादरी जिले के जिन भी गांवों में जरूरत है, वहां रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर बसों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव से बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए कम से कम सुबह एवं शाम के समय संस्थानों के समय के अनुसार बसों की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें:– Global warming: वैज्ञानिकों का दावा-भारत में इस वजह से बढ़ रही घरेलू हिंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here