बारिश से कमजोर हुई छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार

Suratgarh News
घर के कमरे में सो रहे परिवार पर छत गिरने से बाल बाल बचे।

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घर के कमरे में सो रहे परिवार पर छत गिरने से बाल बाल बचे। झूलेलाल मंदिर के पास वार्ड नंबर 27 में दिनेश सुथार पुत्र सुभाष सुथार घर में बने एकमात्र कमरे में पत्नी और दो बच्चों सहित सो रहे थे। पिछले दिनों आई बरसात की वजह से कमजोर हुई छत शनिवार को सुबह लगभग 4 बजे कमरे के एक तरफ से अचानक धमाके के साथ गिरते ही दिनेश सुथार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तुरंत कमरे से बाहर निकल गया। Suratgarh News

इसी दौरान अचानक धड़ाम से कमरे की पूरी छत बेड पर गिर गई। परिवार सहित कमरे से बाहर नहीं निकलते तो छत गिरने से जन हानि हो सकती थी। सुथार ने बताया घर में एकमात्र ही कमरा था जिसमें परिवार सहित रह रहे हैं। कमरे की छत गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दबने से काफी नुकसान हुआ है। घर में एक मात्र ही कमरा था, जिसमें रहकर गुजर-बसर कर रहे थे। छत गिरने से अब रहने की समस्या हो गई है। Suratgarh News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में यूपी से आ रहे हैं चले हुए कारतूस, सावधान रहना: बालियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here