दिल्ली से युवती को बरामद कर लौट रही महोबा पुलिस की बोलेरो ट्रक से टकराई, महिला की मौत 4 पुलिसकर्मी सहित 7 घायल

Road Accident
Road Accident दिल्ली से युवती को बरामद कर लौट रही महोबा पुलिस की बोलेरो ट्रक से टकराई, महिला की मौत 4 पुलिसकर्मी सहित 7 घायल Firozabad

दिल्ली से युवती को बरामद कर लौट रही थी महोबा पुलिस

सिरसागंज। ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज ) road accident: थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर  आगरा की तरफ से आ रही बोलेरो आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को सैफई अस्पताल में किया भर्ती सोमवार सुबह 5 बजे 68 किलोमीटर पर एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही बोलरो यूपी 83 एएल 7111 पीछे से आगे जा रहे ट्रेलर ट्रक आर जे 29 बी ए 4539 में घुस गयी है। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल घायल लोगों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल भेज दिया।

गौरतलब है कि थाना कबरई महोबा पुलिस बोलेरो द्वारा दिल्ली से एक लड़की प्रियांशी पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी कबरई महोबा को बरामद कर थाना कबरई लौट रही थी तभी थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत आगे जा रहे ट्रक में बोलेरो कार घुस गई। बोलेरो कार में सवार 1- उ.नि. जयशंकर पाण्डेय 2- आरक्षी सुरजीत 3-आरक्षी शुभम जयसवाल 4- म0आरक्षी मंजूलता शुक्ला थाना कबरई महोबा 5-चालक संतराम साहू पुत्र तईयाँ निवासी किदवई नगर महोबा 6-अपर्हता प्रियांशी पुत्र नरेंद्र कुमार प्रियांशी की मां 7– मीना देवी पत्नी रमाकांत लड़की को ले जाने वाला अभियुक्त 8– नरेंद्र कुमार पुत्र भगवानदास निवासी किदवई नगर महोबा बोलेरो कार में सवार आठ लोग घायल हो गए जिसमें लड़की की मां मीना देवी पत्नी रमाकांत की सैफई अस्पताल में मौत हो गई वही क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं थानाध्यक्ष नगला खंगर महेश कुमार सैफई अस्पताल पहुँचे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here