ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए हुए उप-चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए सम्पन्न

kharkhoda
kharkhoda ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए हुए उप-चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए सम्पन्न

kharkhoda (Hemant kumar)। जिला निर्वाचन अधिकारी ललित सिवाच ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव हेतु जिला में 07 ग्राम पंचायतों में पंचों का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मतदान गांव पलड़ी खुर्द में वार्ड नंबर 05 में 78.79 प्रतिशत रहा।

सबसे कम मतदान गांव किलोहडद के वार्ड नंबर 03 में 29.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा गांव मीमारपुर में वार्ड नंबर 10 में 73.13 प्रतिशत, गांव ताजपुर में वार्ड नंबर 09 में 74.60 प्रतिशत, गांव टेहा के वार्ड नंबर 03 में 70.44 प्रतिशत, गांव भावड़ काली रमन में वार्ड नंबर 05 में 36.72 प्रतिशत तथा गांव धनाना में वार्ड नंबर 10 में 37.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here