मुख्यमंत्री ने जिले के लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए 28 करोड़ 45 लाख

Ashok Gehlot
राज्य के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को जयपुर में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी उत्सव के दौरान राज्य के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की। इस दौरान जिले के 1 लाख 42 हजार 131 लाभार्थियों को भी 28 करोड़ 45 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए।

जिला स्तरीय समारोह रवीन्द्र रंगमंच पर हुआ। जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लाभार्थी मौजूद रहे तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह के साक्षी बने। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक क्लिक के साथ राशि हस्तांतरित की तो रंगमंच पर बैठे लाभार्थियों के मोबाइल पर इस राशि के एसएमएस प्राप्त होने लगे। समारोह में आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., यशपाल

गहलोत, गजेन्द्र सिंह सांखला, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक संजय आचार्य, राहुल जादूसंगत, सुमित कोचर, अकरम अली, डाॅ. मिर्जा हैदर बैग, गोपाल कूकणा, किरण गौड़ आदि मौजूद रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि समारोह के दौरान हैल्प डेस्क लगाई गई तथा पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया गया।

लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार | Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना की लाभार्थी कौशल्या सुथार ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उसने बताया कि उसे बढ़ी हुई पेंशन राशि हाथोहाथ प्राप्त हो गई। वहीं पालनहार योजना के तहत दो बच्चों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के लाभार्थी श्याम सुंदर मीणा ने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन राशि से उन्हें संबल मिलेगा। वहीं राशि में प्रतिवर्ष होने वाली 15 प्रतिशत वृद्धि भी उनके लिए लाभदायक साबित होगी।

बादूदेवी ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि उसके पति की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई थी। उसे कोरोना सहायता योजना के तहत 1500 रुपये प्रति माह पेंशन मिल रही है। संकट के उस दौर में सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपये सहायता राशि प्राप्त हुई। उसे दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत स्कूटी भी मिल चुकी है। उसने कहा कि राज्य सरकार की ऐसी योजनाओं की बदौलत जरूरतमंद लोग सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Digital Currency: अब जेब में नोट-सिक्के रखने की जरूरत नहीं, आ गया Digital Rupee

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here