जन-सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट: हनुमानगढ़ के रिकी को एक लाख का पुरस्कार

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज कल

Jan Samman Video Contest: आमजन के लिए लाया सौगात

जयपुर। Jan Samman Video Contest: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में संचालित जनहितकारी योजनाएं जहां आमजन को राहत पहुंचा रही हैं वहीं 7 जुलाई से चल रहे जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से आमजन इन जनहितकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो बनाकर लाखों रुपए की राशि प्रतिदिन जीत रहे हैं। प्रदेश के 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चे, युवा और बुजुर्ग उत्साह से इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहें है औेर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर #JansammanJaiRajasthan के साथ अपलोड कर हर दिन ईनाम पा रहे है।

वीडियो बनाकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया

रविवार, 9 जुलाई को भाग्यशाली रहे जिला हनुमानगढ़ के श्री रिकी को इस कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर वीडियो बनाकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना पर वीडियो बनाकर दूसरे स्थान पर रहे हनुमानगढ़ के ही श्री धरमवीर ने 50 हजार रूपये की धन राशि का ईनाम प्राप्त किया।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर वीडियो बना कर जयपुर की गुलाब देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रूपये का ईनाम प्राप्त किया। साथ ही प्रदेश के सभी विजेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया। साथ ही 100 भाग्यशाली प्रेरणा पुरुस्कार विजेताओं को 1000 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है।

हमारे सपने हुए पूरे

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के सभी विजेताओं ने एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं से हम और हमारा परिवार तो लाभान्वित हो ही रहा हैं और अब हमारे बनाए वीडियो ने भी हमें पुरस्कार दिलवा कर हमारे सपने पूरे किए हैं। उल्लेखनीय प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने से संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है। CM Rajasthan

यह भी पढ़ें:– ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान देश में लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here