अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं के लिए ‘कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’

Minority
'कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना'

30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित | Minority

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। ‘कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’ के लिए वर्ष 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण पात्र एवं इच्छुक छात्राऐं https://hte.rajasthan.gov.in/ पर 30 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील अहमद कुरैशी ने बताया कि इस योजना में वे सभी छात्राएँ पात्र हैं, जो शिक्षण सत्र 2022-23 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण हैं या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण हैं अभी भी महाविद्यालय , अन्य उच्च व्यवसायिक, प्रौद्योगिकी या अन्य संस्थान में नियमित अध्ययनरत हो। छात्रा के माता-पिता की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये हो। Minority

आवेदन के लिए जनाधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुयी सूचनायें यथा जाति, समुदाय (अल्पसंख्यक वर्ग), मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहियें, इसके साथ ही 12वीं में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण पत्र, कॉलेज में नियमित अध्ययनरत रहने का प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी की अंक तालिका की प्रति, आय प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित व नोटरी से प्रमाणित पत्र की प्रति, अल्पसंख्यक वर्ग प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।

यह भी पढ़ें:– LOSE FAT: बात है कड़वी, पर खतरनाक है मोटी तोंद की चर्बी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here