जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट : कोने-कोने में पहुंच रही योजनाओं की जानकारी

Jan Samman Video Contest
नागौर की सुमन कुमारी ने जीती प्रथम पुरस्कार के रुप में एक लाख की ईनामी राशि

नागौर की सुमन कुमारी ने जीती प्रथम पुरस्कार के रुप में एक लाख की ईनाम राशि

जयपुर। Jan Samman Video Contest : जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट से प्रदेश की सभी महत़्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक लगातार पहुंच रही है। राज्य सरकार आमजन को जागरूक करने का संकल्प पूरा कर रही है। जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट के प्रति लोगों में भी खासा उत्साह है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, सफलता की कहानियों और स्वयं लाभार्थी अपना वीडियो बनाकर प्रतिदिन लाखों रुपए की ईनाम राशि जीत रहे हैं। Jan Samman Video Contest

सोमवार,17 जुलाई को जारी किये परिणाम में मकराना, नागौर की 20 वर्षीय सुमन कुमारी बरवार ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये जीते। दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ उन्होंने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर आधारित अपना वीडियो पोस्ट किया था।

दूसरे स्थान पर छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ की जननी बाई रहीं। जननी बाई को महंगाई राहत कैंपों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला और उस पर आधारित वीडियो बनाकर उन्होंने 50 हजार रूपये की इनाम राशि प्राप्त की द्य उन्होंने हर्ष जाहिर करते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी प्रकार छीपाबड़ौद, बारां के धर्म राज मीना ने महंगाई राहत कैंप में मिल रही राहत पर आधारित वीडियो बनाकर 25 हजार की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला।

राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेशवासियों में जनसम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सारी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:– बरसात में बांध मजबूत करने पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here