कोलंबिया में सैन्य अड्डे के पास हुआ धमाका, दो लोगों की मौत

Colombia
Colombia कोलंबिया में सैन्य अड्डे के पास हुआ धमाका, दो लोगों की मौत

बोगोटा (एजेंसी)। कोलम्बिया के शहर अरौका में नारांजितोस सैन्य अड्डे के पास विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट होने से, दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य सैनिक घायल हो गए। अरौका के गवर्नर विलिंगटन रोड्रिग्ज बेनावाइड्स ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अरौका सरकार द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में रोड्रिग्ज ने कहा, ‘विस्फोटकों से भरी एक कार नारंजितोस सैन्य अड्डे पर पहुंचने से पहले ही विस्फोट हो गया, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य सैनिक घायल हो गए। उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्वीट किया कि उन्होंने देश के रक्षा मंत्रालय को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है और साथ ही कहा कि सरकार आबादी को डराने-धमकाने को बर्दाश्त नहीं करेगी। वेनेजुएला की सीमा से लगा कोलंबिया का उत्तरपूर्वी भाग अरौका, देश के सबसे अशांत क्षेत्रों में से एक है, जहां कोलंबिया के क्रांतिकारी सशस्त्र बल और नेशनल लिबरेशन आर्मी के विद्रोही इस क्षेत्र के लिए लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here