शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति की ओर बढ़ रहा पंजाब : सीएम मान

Bhagwant Mann
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 72 प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को सिंगापुर किया रवाना

72 प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को सिंगापुर किया रवाना | Bhagwant Mann

  • प्रिंसिपलों का सिंगापुर दौरा शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा
  • ऐसे प्रयास प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करने में होंगे सहायक

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए पंजाब नई शिक्षा क्रांति की तरफ बड़े कदम उठा रहा है। यहां से 72 प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को ‘सिंगापुर प्रिंसीपलज ट्रेनिंग अकैडमी’ के लिए रवाना करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को मानक शिक्षा देने की उनकी तरफ से दी गारंटी के मुताबिक इन प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन 72 प्रिंसिपलों में से 92-93 प्रतिशत प्रिंसिपल पहली बार विदेश जा रहे हैं जिससे उनका दौरा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए मील पत्थर साबित होगा। भगवंत मान ने कहा कि इसका मनोरथ यह यकीनी बनाना है कि राज्य के विद्यार्थी पंजाब में विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें, जिससे वह अपने कान्वेंट स्कूलों में पढ़े रहे साथियों का मुकाबला कर सकें। Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी तबदीलियाँ देखने को मिल रही हैं, जहाँ प्रिंसिपलों और अध्यापकों को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है और विद्यार्थी इसरो में चन्द्रयान-3 जैसे शानदार मौकों के गवाह बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘स्कूल आॅफ एमिनेंस’ बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए शैक्षिक और सिलेबस से बाहरी गतिविधियों केंद्र के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य राज्य में विदेश जा रहे नौजवानों के रुझान को खत्म करना और नौजवानों की असंख्य ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की तरफ ले जाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में नौजवानों को बढ़िया कोच और शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवानों में अथाह क्षमता है और यदि उनको सही मार्गदर्शन किया जाए तो वह किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नवीन पहल है जो विद्यार्थियों की भलाई के लिए राज्य की समूची शिक्षा प्रणाली को फिर सुरजीत करेगी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है क्योंकि यह प्रिंसिपल आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के दूत के तौर पर काम करेंगे। Bhagwant Mann

सीएम मान ने उम्मीद जाहिर की कि इससे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिलने से राज्य की शिक्षा प्रणाली में अपेक्षित गुणात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में पाँच दिनों की ट्रेनिंग के बाद प्रिंसिपल का तीसरा और चौथा बैच 29 जुलाई को देश लौट आएगा। इन प्रिंसिपलों से ट्रेनिंग के लिए आॅनलाइन आवेदन माँगे गए थे और इनका चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और अन्य भी उपस्थित थे। Bhagwant Mann

यह भी पढ़ें:– Recruitment : जरुरी सूचना: सहायक आचार्य भर्ती-2023, पदनाम में परिवर्तन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here