ICD : नवीनीकृत आईसीडी का भीलवाड़ा में पुनर्संचालन

ICD
नवीनीकृत आईसीडी का भीलवाड़ा में पुनर्संचालन

उद्योग, राजस्व मंत्री और राजसिको अध्यक्ष ने किया हरी झंडी दिखा कंटेनर्स रवाना

  • प्रतिमाह लगभग 500 कंटेनर के निर्यात व्यापार होने की संभावना | Inland Container Depot

भीलवाड़ा। ICD : भीलवाड़ा क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने एवं पोर्ट तक कन्टेनर लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के उपक्रम ‘राजस्थान लघु उद्योग निगम’ द्वारा भीलवाड़ा में Inland Container Depot (आईसीडी) का नवीनीकरण एवं पुनर्संचालन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। भीलवाड़ा के आजाद नगर में समारोह के मुख्य अतिथि, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और विशिष्ट अतिथि, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राजसिको एवं आरईपीसी के अध्यक्ष, राजीव अरोड़ा ने हरी झंडी दिखा कर कंटेनर्स रवाना किये। ICD

उद्योग मंत्री ने भीलवाड़ा क्षेत्र के निर्यातकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के निर्यात व्यापार को बढाने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं। ‘मिशन निर्यातक बनो’ के अन्तर्गत निर्यातकों को विदेशों में निर्यात के लिए पोर्ट तक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजसिको के माध्यम से ड्राई पोर्ट की स्थापना की गई है। औद्योगिक नगरी भीलवाडा के औद्योगिक संगठनों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां आईसीडी के पुनर्संचालन का निर्णय लिया है। रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 में 95 करोड़ रूपयों की लागत से जोधपुर आईसीडी के विस्तारीकरण हेतु घोषणा की है। जोधपुर के सालावास रेल्वे स्टेशन के समीप 18.6559 हैक्टेयर एरिया में रेल लिंक वाले नवीन एवं आधुनिक इनलैण्ड कन्टेनर डिपो की स्थापना की जा रही है। ICD

राजस्व मंत्री ने सर्वप्रथम काफी दिनों से बंद पड़े आईसीडी के नवीनीकरण एवं पुनर्संचालन के लिए राजीव अरोड़ा को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह आईसीडी भीलवाड़ा के उद्योगपतियों के लिए एक सौगात है। आधुनिक तरीके से बने इस आईसीडी को आरम्भ कर राज्य सरकार ने उद्योगपतियों की समस्याओं का निवारण किया है।

इन्फास्ट्रक्चर में सुधार एवं सुविधाओं के नवीनीकरण हेतु वर्ष 2021-22 में आईसीडी भीलवाडा परिसर के अन्दर नई सड़क का निर्माण एवं कार्यालय भवन का नवीनीकरण किया जा चुका है। सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य समस्त आवश्यक उपकरण व फर्नीचर इत्यादि आई.सी.डी में स्थापित किये जा चुके हैं। ICD

राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में उपायुक्त कस्टमस् नरेन्द्र आसेरी और प्रबन्ध निदेशक राजसिको डॉ. मनीषा अरोड़ा, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित उद्योगपति आदि उपस्थित रहे। Inland Container Depot

यह भी पढ़ें:– जिला कलक्टर ने घग्घर तटबंधों का दौरा कर अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश