87 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

Kharkhoda News
भारतीय जनहित परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। भारतीय जनहित परिषद द्वारा रक्तदान (Blood Donation) शिविर का आयोजन किया गया। एमडी नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रांगण में मां भारती रक्त वाहिनी एवं पंडित जय किसन सेवा समिति कंव्वाली के निर्देशन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली की ब्लड टीम द्वारा 87 यूनिट रक्त संचय किया गया। अनेक रक्तदाता समय के अभाव के कारण रक्तदान नहीं कर पाए इस अवसर पर डाक्टर राज सिंह सांगवान जिला अध्यक्ष चिकित्सक प्रकोष्ठ ने शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रिबन काटकर शुभारंभ किया। Kharkhoda News

उन्होंने बताया स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती और किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। भारतीय जनहित परिषद चेयरमैन डॉ भरत शर्मा ने सभी रक्त दाताओं को बधाई दी और कहा कि इस बार 87 में से 30 रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और कुछ रक्तदाता ऐसे थे उन्होंने अनेकों बार रक्तदान किया हुआ था इस बात से यह जाहिर होता है कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। Kharkhoda News

इंस्टिट्यूट संचालक संदीप खटक ने सभी का पुष्पमाला से सम्मान किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पवन खरखौदा, संदीप कंव्वाली, राजेश देवी धमल फौजी, कमांडो आशीष, नरेश शर्मा, अमित कुमार, सोमबीर, डॉक्टर कर्मवीर, प्रदीप दहिया, डॉक्टर बृजेश, रवि मिश्रा, दीपक पहलवान, राजकुमार शास्त्री, राजीव कोच, एडवोकेट रिंकी, अनिल शर्मा, सुरेंद्र सैनी, सौरव राठौर, अमन दहिया, दीपांशु शर्मा, दीपक मटिणडु, मास्टर सुशील आदि अनेक सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने गिनाई कांग्रेस सरकार की नाकामियाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here