सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूर्व व परमजीत रहे प्रथम

Kharkhoda News
प्रताप स्कूल में मिडल विंग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रताप स्कूल (Partap School) में मिडल विंग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दो-दो विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें पूर्व व परमजीत ने सबसे ज्यादा प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, हार्दिक व धैर्य ने द्वितीय, छवि व पारूल ने तृतीय तथा यश व अभय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन मिडल विंग प्रभारी पूजा दहिया, जीके अध्यापिका दर्शना, किरण व भारती की देख-रेख में आयोजित हुई।

प्राचार्या दया दहिया, मिडल प्रभारी पूजा दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारी प्रतिभा का विकास होता है और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हमारी सोचने की क्षमता, समस्या को सुलझाने के कौशल व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसलिए हमें सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में औद्योगिक सुरक्षा बल होगा गठित, आवश्यक सुविधाओं के लिए 21 करोड़ स्वीकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here