छत की मंडेर गिरने से 3 बच्चे घायल

Chamoli News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय रामदेव नगरी में बीती रात मकान की छत पर खडेÞ तीन मासूम बच्चे अचानक छत का मंडेर गिरने से नीचे आ गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया गया। Abohar News

जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय युवराज पुत्र राकेश, उसकी बहन 4 साल की काव्या और फुफेरी बहन अंजलि आयु 14 साल तीनों रात्रि करीब 8 बजे घर की छत पर खडेÞ थे कि गत दिनों हुई बरसात के चलते अचानक उनके घर की छत की मंडेर नीचे आ गिरी ओर वे भी छत से नीचे गिर गए। जिससे तीनों मलबे में दबकर बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों व परिजनों ने उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां युवराज की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया गया। युवराज की दादी शांति देवी ने शहरवासियों से बच्चों के इलाज के लिए सहयोग की अपील की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– गुल्लाचिक्का पर फिर बढ़ा जल स्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here