दुकानदारों से एक क्विंटल पॉलीथीन बरामद

Abohar News
एक क्विंटल बैन किया गया पॉलीथीन बरामद कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी है।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय पंजपीर दरगाह पर लगे मेले के दौरान पहुंचे दुकानदारों से आज नगर निगम की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर करीब एक क्विंटल बैन किया गया पॉलीथीन (Polythene) बरामद कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर इकबाल सिंह व अश्विनी मिगलानी ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली कि मेले में दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचें दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित लिफाफों का इस्तेमाल किया जाना है। जिस पर वे अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और दुकानदारों की चैकिंग के दौरान करीब आधा दर्जन दुकानदारों से एक क्विंटल पालीथीन बरामद हुआ। जिसे निगम की टीम ने जबत करते हुए उनके चालान काटे। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला उपायुक्त को सौंपी जाएंगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सीमेंट ठेकेदार से हुई दो मोबाईल तथा 460 रुपये की लूट का 24 घन्टे में पुलिस ने किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here