विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 70 हजार रिश्वत लेता पावरकॉम का जेई काबू

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सूबे में भ्रष्टाचार विरुद्ध शुरु की मुहिम दौरान लुधियाना (Ludhiana) जिला के सिद्धवां बेट में तैनात पी.एस.पी.सी.एल. के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) जसमेल सिंह को 70, 000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ्तार किया गया है। उक्त पी.एस.पी.सी. एल कर्मचारी को सुरिंदर सिंह निवासी गांव खुरशेदपुर तहसील जगरावां की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। Ludhiana News

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सुरिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने बदले उक्त जे.ई. ने उससे पास से 70,000 रुपए रिश्वत के लिए हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच उपरांत कर्मचारी जे.ई. जसमेल सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत एफ.आई.आर. नंबर 09, तिथि 30 जुलाई 2023 को थाना विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना के आर्थिक अपराध विंग (ई.ओ.डब्ल्यू) में केस दर्ज किया गया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– मेले में शामिल होने आ रहा पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल